लोगों में फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे डालने की मांग
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के रामपुर में एक बाद फिर मारपीट करके हत्या का दूसरा मामला सामने आया है। रामपुर के बजीर बावड़ी पुल पर 6 मार्च को अज्ञात युवकों ने प्रवीण बेदी 19 साल पुत्र इसम सिंह निवासी डकोल्ड पर जानलेवा हमला किया गया।
प्रवीण को गम्भीर हालत में पहले खनेरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और हालत खराब होने पर शिमला रेफर किया गया, जहां से उसे गम्भीर हालत में PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां रविवार देर शाम उसकी मृत्यु हो गई। इससे लोगों में काफी नाराजगी है और आरोपियों को जल्द सलाखों के पीछे डालने की मांग की जा रही है। पुलिस के अनुसार, 6 अप्रैल की देर शाम को धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया, लेकिन रविवार को धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।
यह भी पढ़े:-प्रशासन की अनदेखी ने ले ली हरवंश लाल की जान, पढ़िए पूरा मामला
वहीं इस मामले को लेकर वाल्मीकि समाज के लोगों में काफी नाराजगी है और उन्होंने DSP रामपुर को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें समाज के लोगों और परिवार ने मांग की है कि जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला जाए। पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझा लेगी।