प्रशासन की अनदेखी ने ले ली हरवंश लाल की जान, पढ़िए पूरा मामला

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की ग्राम पंचायत जोल के भरनोली में एक व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हरवंश लाल उम्र 47 साल निवासी ग्राम पंचायत जोल के वार्ड नंबर-2 भरनोली के रूप में हुई।मिली जानकारी के मुताबिक यह  हादसा सोमवार रात को हुआ। हरवंश लाल जब काम से घर आ रहा था तो रात को अंधेरा होने के कारण वह सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार को सुबह जब गांव वालों ने खाई में शव को देखा तो उसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़े:- आठ सेक्टरों में विभाजित हुई पर्यटन नगरी मनाली, जानिए क्यों?

लोगों की मानें तो सड़क किनारे न तो रेलिंग है और न ही स्ट्रीट लाइट है। अकसर यहां से स्कूली बच्चे और लोग गुजरते हैं। कई बार लोगों को घर लौटने में रात हो जाती है और यहां काफी अंधेरा होता है। अगर यहां सड़क किनारे रेलिंग होती तो यह हादसा होने से बच जाता। लोगों ने सरकार व विभाग से सड़क किनारे रेलिंग व एक सोलर लाइट लगाने की मांग की है।