आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। नेपाल की जमीन पर चीन के कब्जे का खुलासा करने वाले वरिष्ठ नेपाली पत्रकार बलराम बनिया की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई है। 50 वर्षीय बलराम बनिया नेपाल के अखबार कांतिपुर डेली में सहायक संपादक थे। उन्होंने जून महीने में नेपाल के रुई गांव की जमीन पर चीन के अतिक्रमण की खबर दी जो पूरी दुनिया की सुर्खी बन चुकी है। वे गत 10 अगस्त को रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे और बाद में 12 अगस्त को उनका शव नदी के किनारे मिला था।
यह भी पढ़ेंः- धुआं रहित तंबाकू भारतीयों के लिए बहुत बड़ा खतरा, हर साल होती हैं 70 फीसदी मौत
भीमफेडी में एरिया पुलिस कार्यालय से तैनात एक टीम ने उसके शव को नदी से निकाला और हेटुडा अस्पताल भेजा। बनिया को पिछली बार बल्खू नदी के किनारे देखा गया था। उनका मोबाइल भी बाद में स्विच ऑफ हो गया। पत्रकार की मौत के बाद नेपाल प्रेस यूनियन ने सरकार से इस हत्याकांड की गहराई से जांच की मांग की है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह दुर्घटना है, आत्महत्या है या हत्या है। बनिया के चेहरे पर चोट के कई निशान जरूर पाए गए हैं।