हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र शुरू: सुक्खू ने विपक्ष को दी नसीहत, वॉक आउट न करें, तथ्यों के साथ रखें अपनी बात 

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र
हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

10-08-2023

 

शिमला। हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। CM सुक्खू ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि आप वॉक आउट न करें। आपकी पूरी बात सुनी जाएगी। तथ्यों के साथ सदन में अपनी बात रखे। सदन चर्चा के लिए है। चर्चा से न भागे।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार से आपदा के लिए हमे कितना पैसा मिला। ये भी जनता को बताए। जनता को गुमराह न करें।  सदन में आपदा प्रभावितों की मदद कैसे की जा सकती है। इसे लेकर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़े:- शिमला: राजधानी में हुई दिल दहला देने वाली वारदात, पति को बांध कर डाली आंखों में मिर्च, किया आग के हवाले, पत्नी फरार 

वहीं सत्तापक्ष पूर्व जयराम सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन को लेकर इसी सत्र में श्वेत पत्र लाने जा रहा है। इसका ड्राफ्ट फाइनल कर दिया गया है। इसके जरिए सत्तापक्ष भाजपा पर हमलावर होगा।

 आज हमें उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बनाई गई सब कमेटी जिसमें सदस्य अनिरुद्ध सिंह और चंद्र कुमार उन्होंने आज रिपोर्ट मुझे श्वेत पत्र को लेकर रिर्पोट सौंपी है उसे रिपोर्ट को अभी अध्यन करेंगे और जिस दिन उसे विधान सभा पटल pr प्रस्तुत करेंगे यूएस दिन हम प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से आपको बताएंगे कि कितना कू प्रबंध पिछली सरकारों के समय में हुआ हैं। 75000 करोड़ का कर्ज 10000 करोड़ की लायबिलिटी हमारे उपर छोड़ कर गए हैं ।सब चीज फैक्स के साथ आएगी और हमारी सरकार जनता के प्रति भी जवाब दय रखती है और विपक्ष के प्रति भी जवाब दे रखती है लेकिन उनको पता तो लगना चाहिए कि उन्होंने पिछले 5 सालों में क्या करतूत की है । ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक सोनिया गांधी , मल्लिका अर्जुन खड़गे, राहुल गांधी , प्रियंका गांघी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने जो अखिल भारतीय भारतीय कांग्रेस की सर्वोच्च संस्था है उसमें एक प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार से यह अनुरोध किया है कि हिमाचल की में जो आपदा आई है जिसको हिमाचल सरकार ने राज्य आपदा पहले ही घोषित कर दिया है उसको राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए ।इस संदर्भ में सिडब्ल्यूसी में एक प्रस्ताव भी पारित हुआ ।