शिमला : उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज बिउलिया में हुए भूस्खलन क्षेत्र का दौरा किया तथा स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आगामी कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश दिए.
Ads
उन्होंने बताया कि उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण को इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे.
जिसके उपरांत बैठक में निर्णय लिया गया कि शोघी मेहली बायपास मे 14 सितंबर को सुबह 5 बजे से 8 बजे तथा शाम 6 बजे से 10 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए सड़क बंद रहेंगी ताकि लटके हुए पत्थरों को हटा कर आगामी खतरे को टाला जा सके.
उन्होंने बताया कि इस दौरान इस क्षेत्र में अनावश्यक यात्राएं टाले.
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सचिन कंवल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, तहसीलदार ग्रामीण संजीव गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.