विकासार्थ विद्यार्थी और अभाविप देश भर में करेगी 1 करोड़ पौधारोपण, अभियान के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हाल ही में सम्पन्न हुई अपनी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में देश भर में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है। इस ओर कदम बढ़ाते हुए अभाविप ने अपने आयाम विकासार्थ विद्यार्थी के साथ अभियान की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर की है। अभियान के अंतर्गत देश भर में 1 करोड़ वृक्ष लगाने की योजना है जिसके पंजीकरण की प्रक्रिया को आज शुरू किया गया है। अभियान के अंतर्गत छात्रों को ‘वृक्ष मित्र’ बनाया जाएगा। और इसी के लिए विद्यार्थी परिषद की ओर से आज ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत की गई जिसमें हिमाचल विद्यार्थी परिषद ने भी अपना पंजीकरण किया और लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

Ads

विदित हो कि 1 करोड़ पौधे लगाने का यह अभियान कई चरणों में चलेगा। अभियान के तहत पंजीकरण करने वाले छात्र, आगे चल कर ‘वृक्ष मित्र’ के नाते पौधे लगाएंगे तथा उन पौधों के संरक्षण की योजना भी इस अभियान के तहत की जाएगी। युवाओं में पर्यावरण के प्रति सजगता बढ़ाने की ओर यह अभियान अपरिहार्य योगदान देने वाला होगा। पंजीकरण के माध्यम से छात्र समुदाय से अभियान के लिए स्वयंसेवकों के रूप में जुड़ने का आह्वान किया गया है।

विकासार्थ विद्यार्थी के राष्ट्रीय संयोजक राहुल गौड़ ने कहा कि , “विकास के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण भी हमारी प्राथमिकताओं में अहम बिंदु होना चाहिए। हमारे कार्यकर्ताओं ने 1 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। बढ़ते प्रदूषण और उसके कारण फैलती श्वसन संबंधी बीमारियों और मानव शरीर को होने वाली हानि को केंद्र में रखकर, हम सभी को इनसे निपटने को दृण-संकल्पित होकर, आवश्यक श्रमदान करना चाहिए।”

अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि, “वर्तमान में, बढ़ते औद्योगिकिकरण एवं अन्य कारणों से, पर्यावरण हो रही हानि से सभी चिंतित हैं। विशेषकर युवा वर्ग में इस विषय के प्रति सजगता देखने को मिलती है। अभाविप देश के युवाओं का नेतृत्व करते हुए, पर्यावरण की ओर योगदान देने का आग्रह समाज के हर वर्ग से कर रहा है। वृक्षारोपण का यह महाअभियान, पेड़ों की घटती संख्या की समस्या के समाधान कि ओर एक अच्छी और सफ़ल पहल साबित होगी।”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने कहा कि ” विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा, समाज के अन्य विषय व पर्यावरण के विषय को लेकर भी निरंतर सजग रहते हुए चिंता व्यक्त करता आया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाया गया यह महा अभियान निश्चित रूप से युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए आने वाली पीढ़ियों को बेहतर कल देने का कार्य करेगा। जिस तरह राष्ट्रीय स्तर पर इस महा अभियान के अंतर्गत एक करोड़ का लक्ष्य लिया गया है उसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश इस महा अभियान में एक लाख एक हजार पौधारोपण करने का कार्य करेगी।”