धर्मशाला: पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले संदीप बैंस कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित

नगर निगम चुनाव 2021
नगर निगम चुनाव 2021

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

धर्मशाला/सोलन/शिमला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर की संस्तुति पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने  धर्मशाला नगर निगम के वार्ड नंबर 13 दाड़ी से संदीप बैंस को पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने व गौरव कुमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर आगामी छ सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/special-at-present-india-does-not-intend-to-be-net-zero-the-energy-minister-said-the-upside-down-attack-on-china/

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कांग्रेस नेत्री दयाल प्यारी को कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नगर निगम सोलन के वार्ड नंबर 1 दिवउँ घाट,वार्ड नंबर 11 डिग्री कॉलेज व वार्ड नंबर 17 बसाल का चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा है। इसी के साथ वार्ड नंबर  नंबर 17 बसाल में ध्रुव शर्मा,कुलदीप नेगी,सतपाल मेहता व दिनेश सिंगटा को चुनाव प्रचार का दायित्व सौंपा है।

इसके अतिरिक्त सुनील ठाकुर,विकास ठाकुर व निखिल गौतम वार्ड नंबर 2 में,मंजीत सुल्तानपुरी,भानु शर्मा,देविंदर शर्मा व संजीव ठाकुर को वार्ड नंबर 8 व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप सूर्या, युवा कांग्रेस नेताओंओ.पी.ठाकुर,राहुल चौहान, शशि कपूर, राजिंदर ठाकुर,सुधीर ठाकुर व अजय चौहान को वार्ड नंबर 17 में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार का दायित्व सौंपा है।प्रोमिला देवी,रोशन लाल शर्मा व किशोरी लाल शर्मा को नगर निगम मंडी के वार्ड नंबर 8 व 9 पैलेस कॉलनी एक और 2 में चुनाव प्रचार का जिम्मा सौंपा है।
कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया है कि पार्टी के इन सभी पदाधिकारियों को तुरंत प्रभाव से चुनाव प्रचार में जुटने को कहा है।