आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। सरकार ने डीजल पर लगने वाले वैट को प्रति लीटर 7.40 से बढ़ाकर 10.40 रुपये कर दिया है। शुक्रवार आधी रात से प्रदेश में डीजल की कीमतों में तीन रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी लागू रहेगी। इस संदर्भ में राज्य कर एवं आबकारी विभाग की ओर से भी नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
सरकार के इस फैसले से आने वाले दिनों में महंगाई बढ़ने के भी आसार हैं। प्रदेश में इससे पहले 7 जनवरी को सरकार ने वेट में बढ़ोतरी की थी। उस समय वेट को 4.40 रुपये से बढ़ाकर 7.40 किया गया था। आपको बता दें कि 2021 में पूर्व की भाजपा सरकार ने पेट्रोल और डीजल से वेट 7 रुपये घटाया था।
यह भी पढ़े:- मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया आपदा प्रभावित मनीकरण और सैंज घाटी का दौरा
इससे कर एवं आबकारी विभाग को वर्ष 2021-22 में 2020-21 के मुकाबले करीब 350 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ था। इसका हवाला देते हुए जनवरी 2023 में प्रदेश सरकार ने वैट में तीन की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया था। अब आर्थिक संकट को देखते हुए सरकार ने वैट में और बढ़ोतरी कर दी है।
वही राजधानी शिमला के लोगों का कहना है कि बरसात की मार के बाद अब डीजल की कीमतें बढ़ने से लोगों पर महंगाई की दोहरी मार पड़ेगी। सब्जियों के दाम पहले ही आसमान छू रहे हैं।
टमाटर तड़के से गायब हो गया है। ऐसे में गरीब जनता को घर चलाना मुश्किल हो जाएगा। लोगों को राहत की उम्मीद थी लेकिन राहत के बजाय लोगों पर महंगाई का बोझ लादा जा रहा है।
सरकार को रेट बढ़ाने के बजाय कम करने चाहिए थे, लोगों का कहना है कि जब भी किसी चीज के दाम बढ़ते हैं तो सबसे ज्यादा असर मध्यमवर्ग, गरीब वर्ग पर पड़ता है।
कुछ लोगों की राय ये भी है कि आपदा में प्रदेश को हुए नुकसान को जनता से भरपाई करना सरकार के लिए जरूरी है।