सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक व आईएएस हरबंस सिंह बने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी हरबंस सिंह ब्रास्कॉन को जयराम सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। किन्नौर जिला से ताल्लुक रखने वाले ब्रासकॉन अब सीएम आफिस भी देखेंगे। उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष सचिव तैनात किया गया है। ईमानदार तथा शालीन छवि वाले ब्रासकॉन की पहचान योग्य व कर्मठ अधिकारियों में की जाती है। पिछले करीब तीन सालों से सूचना एवं जन संपर्क विभाग देख रहे हरबंस सिंह ब्रासकॉन इससे पहले आबकारी एवं कराधान विभाग में महत्त्वपूर्ण पद पर सेवाएं दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें: दैनिक राशिफल: आज किस राशि के जातक को होगा लाभ, किसके हिस्से में आएगी हानि

आईएएस में इंडक्शन होने के बाद उनके डीसी लगने की भी चर्चा थी। ऐन मौके पर डायरेक्ट आईएएस अफसरों की जिलों में लैंडिंग के चलते उनका नाम अंतिम क्षणों में चर्चा से बाहर हुआ था। इसी कारण अब उन्हें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष सचिव लगाया गया है। उनके पास यह अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। इस पद पर पहले विनय सिंह तैनात थे। मुख्यमंत्री के बेहद भरोसेमंद अफसर माने जाने वाले हरबंस सिंह को सीएम आफिस में महत्त्वपूर्ण कार्य सौंपा जा सकता है।