योगा ओलंपियाड छात्र और छात्राओ की जिला स्तरीय प्रतियोगिताआयोजित

  • आदर्श हिमाचल ब्यूरो
  • शिमला। जिला शिमला के योगा ओलंपियाड छात्र और छात्राओ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिला शिमला स्कूली क्रीड़ा संगठन द्वारा रा. व.मा. पा. संजौली में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता मे जिला शिमला के स्कूलों ने भाग लिया।
  • इस प्रतियोगिता मे रावमापा की प्रधानाचार्य डॉ मोनिकारानी ने बतोर मुख्यतिथि शिरकत की जिला शिमला स्कूली क्रीड़ा संगठन के महासचिव एवं ADPEO जिला शिमला श्री सोहन सिंह कल्याण विशेष अथिति के रूप मे उपस्थित रहे और दोनों अतिथियो ने प्रतिभागी एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता मे छात्र और छात्राओ वर्ग दोनों मे प्रथम स्थान रावमपा संजौली ने प्राप्त किया छात्र वर्ग मे द्वीतीय स्थान छोटा शिमला और तृतीय स्थान फ़ागली प्राप्त किया।
  • छात्राओ वर्ग मे द्वितीय स्थान बल्देहया तृतीय स्थान पोर्टमोर ने प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र से नवाज़ा गया अच्छे सहयोग और उचित भोजन की व्यस्था के लिए प्रधानाचर्या और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया जो की 03 जून 2022 से रावमपा छोटा शिमला मे प्रस्तावित है

     

Ads