डीएम ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण


आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

चम्पावत।  डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने दुर्घटना संभावित डार्क स्थानों पर लाइट लगाने के निर्देश दिए। एनएच किनारे बंद पड़ी नाली को खोलने को कहा। सोमवार को डीएम ने चम्पावत-टनकपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क बंद होने वाले संभावित स्थलों पर मशीनों की तैनाती करने के निर्देश दिए।

जगह-जगह बोर्ड लगा कर संबंधित विभागों के नंबर अंकित करने को कहा। निरीक्षण में एनएच के सहायक अभियंता एनसी पांडेय, डीडीएमओ मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।