ऊना: सूबे के ऊना जिला में नशा निवारण केंद्र में उपचार के लिए दाखिल मरीज के साथ मारपीट करने को लेकर नशा निवारण केंद्र के चिकित्सक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
मरीज ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके साथ नशा निवारण केंद्र के चिकित्सक ने मारपीट की है. पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए भेज, मेडिकल राय प्राप्त करने के बाद, नशा निवारण केंद्र के चिकित्सक के खिलाफ आईपीसी की धारा 325 के तहत मामला दर्ज कर कारवाही शुरू कर दी है.
पुलिस के पास शिकायत में विकास नगर ऊना निवासी शौर्य ठाकुर ने बताया कि उसे नशा करने की आदत होने के चलते उसके पिता ने घालूवाल स्थित नशा निवारण केंद्र में भर्ती करवाया था. वहां 1 अगस्त को उक्त चिकित्सक ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आई थीं.
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि 30 सितम्बर को पुलिस को इस मामले में अंतिम मेडिकल राय प्राप्त हुई, जिसके बाद उपरोक्त चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.