सीबीएसई के लिंक से डॉउनलोड करें नवोदय परीक्षा के रोल नंबर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

हमीरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में छठी कक्षा में प्रवेश हेतु 20 जनवरी को आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा के रोल नंबर सीबीएसई द्वारा जारी वेब लिंक से 20 दिसंबर से डाउनलोड किए जा सकते हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि यह चयन परीक्षा 20 जनवरी को सुबह साढे ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक जिला हमीरपुर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दिन सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र एवं रोल नंबर के साथ प्रातः 10 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। ये प्रवेश पत्र एवं रोल नंबर 20 दिसंबर से सीबीएसई के वेब लिंक cbseitms.rcil.gov.in  सीबीएसईआईटीएमएस.आरसीआईएल.जीओवी.इन से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़े:-शूलिनी यूनिवर्सिटी ने उच्च-भुगतान वाले ऑफर के साथ प्री-प्लेसमेंट में बनाए नए रिकॉर्ड 

प्रधानाचार्य ने बताया कि इस संबंध में किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के कार्यालय में सुबह 10 से दोपहर एक एक बजे तक संपर्क किया जा सकता है। संबंधित प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी से भी संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा देनी होगी।