शिमला शहरी क्षेत्र में 11 जनवरी तक आयोजित होंगे ईवीएम/वीवीपैट संबंधी जागरूकता कैंप

ईवीएम तथा वीवीपैट
ईवीएम तथा वीवीपैट

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। 19 दिसम्बर – उपमंडलाधिकारी (ना.) शिमला शहरी भानु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम/वीवीपैट संबंधी जागरूकता कैंप चलाया जा रहा है, जोकि 11 जनवरी, 2024 तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर को संस्कृत काॅलेज फागली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली, 21 दिसम्बर को राजकीय प्राथमिक पाठशाला बालूगंज और कार्यालय अधीक्षण अभियंता केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग कैनेडी काॅटेज नजदीक विधानसभा, 22 दिसम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अनाडेल, 23 दिसम्बर को राजकीय उच्च विद्यालय कैंथु और ताराहाॅल स्कूल दरभंगा हाउस कैंथु में जागरूकता कैंप लगाया जाएगा।

यह भी पढ़े:-सांसद प्रतिभा सिंह ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मण्डी मण्डी में फोरलेन से प्रभावित सड़कों के सुदृढ़ीकरण  के लिए अतिरिक्त धन उपलब्ध करवाने का किया आग्रह

इसी प्रकार 26 दिसम्बर को संध्या काॅलेज और कार्यालय पर्यटन सूचना केन्द्र दि माॅल, 27 दिसम्बर को आर्य समाज कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और सैंट थाॅमस वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, 28 दिसम्बर को राजकीय मिडिल स्कूल शांकली और सत्य प्रकाश डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार, 29 दिसम्बर को आरकेएमवी काॅलेज और राजकीय उच्च पाठशाला भराड़ी तथा 30 दिसम्बर को राजकीय उच्च पाठशाला जाखू और कार्यालय महा निदेशक (गृह रक्षा) सिविल डिफेंस एंड फायर ब्रिगेड सेल में जागरूकता कैंप लगाया जाएगा।

1 जनवरी, 2024 को कार्यालय प्राथमिक शिक्षा निदेशालय लालपानी और कार्यालय उच्च शिक्षा निदेशालय लालपानी, 2 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) लालपानी और राजकीय उच्च पाठशाला कृष्णा नगर, 3 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर और सेंट एडवर्ड वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, 4 जनवरी को कार्यालय सहायक अधिशाषी अभियंता (विद्युत) खलीनी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलीनी, 5 जनवरी को तिब्बतियन स्कूल छोटा शिमला, 6 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला, 8 जनवरी को कार्यालय इंजीनियर इन चीफ लोक निर्माण विभाग निगम विहार और हिमाचल भवन विश्राम गृह छोटा शिमला, 9 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली और राजकीय डिग्री काॅलेज संजौली, 10 जनवरी को सत्य प्रकाश मेमोरियल माॅडल हाई स्कूल इंजन घर तथा 11 जनवरी को राजकीय प्राथमिक पाठशाला संजौली जुब्बल सराय में जागरूकता कैंप लगाया जाएगा।