परौर से मण्डी तक के सड़क निर्माण के लिए डीपीआर तैयार -सांसद इन्दु बाला गोस्वामी

सांसद इन्दु बाला गोस्वामी
सांसद इन्दु बाला गोस्वामी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला।  केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मन्त्री नितिन गडकरी ने सांसद इन्दु बाला गोस्वामी को राज्य सभा में बताया की पठानकोट –मण्डी  राष्ट्रीय  राजमार्ग के अन्तर्गत 88 किलो मीटर लम्बे  परौर से मण्डी खण्ड के अन्तर्गत परौर से पधर तक सड़क निर्माण के लिए डी पी आर तैयार करने का कार्य अवार्ड कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़े:- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने की बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी, इस महीने कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानिए …

 

उन्होंने कहा की पधर से बिजनी खण्ड के अन्तर्गत दो लेन सड़क निर्माण का कार्य अवार्ड कर दिया गया है और इसके लिए 734 . 26 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है / उन्होंने बताया की बिजनी से मण्डी के बीच फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत कर लिया गया है और इसका टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इस सड़क निर्माण के लिए 1112 . 99 की धनराशि स्वीकृत की गई है।