रोहडू जी आई जेड जर्मनी से डा कविता भारद्वाज शशि द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आगाज

आदर्श हिमाचल ब्यूरो,

Ads

रोहडू जी आई जेड जर्मनी से डा कविता भारद्वाज  शशि द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आगाज पवेलियन होटल के सभागार किया जिसके मुख्य अतिथि नोनी विश्वविद्यालय से निदेशक अनुसंधान डा रविंद्र शर्मा जी सह अतिथि डा नरेंद्र सिंह कायथ प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र रोहरु बागवानी विभाग से विषय विशेषज्ञ बागवानी डा समीर सिंह राणा व् उद्यान विकास अधिकारी डा कुशाल सिंह मेहता छुवारा वेली एपल सोसाइटी से प्रधान  संजीव ठाकुर,वरिष्ठ उप प्रधान  वीरेन्द्र बशाटा व् अन्य 40 सदस्य के साथ दलगांव से बलबीर ,लोकिंदर ,योगेश्वर,बबलू बाष्टु उपस्थित रहे

रिन्यूअल एनर्जी सॉल्यूशन सेब बागवानी में महत्व पर कूल क्रॉप कंपनी द्वारा दो मॉड्यूलर कोल्ड स्टोर छुवारा में स्थापित कर दिए हैं तीन वर्षा पंप इक्वेस्टा कंपनी द्वारा पप्बर व् मथरेट नदी में पानी को लिफ्ट करने के लिय स्थापित कर दिए जिसको नदी के वहाव से चलाया जाता जिसके के लिए न बिजली की जरूरत रहती ना डीजल इंजन की जरूरत रहती

निदेशक महोदय जी ने बागवानों के हित के लिय हर संभव कार्य करने के लिय वादा किया साथ में जी आई जेड की टेक्नोलोजी को हर बागवान तक पहुंचाने हेतु वचनबध होने को कहा

संगे शक्ति कलयुगे एह बात  कृष्ण भगवान जी ने अर्जुन जी को गीता का उपदेश के दौरान कही जो आज के युग में सत्य साबित हो रही है जिसको धरातल पर छुवारा वेली एपल सोसाइटी द्वारा सच साबित की जा रही

जिसको बागवानी विभाग हिमाचल सरकार के दिशा निर्देश से एफ पी ओ बना कर शुरू कर रही हैं
आओ मिल कर आगे बड़े बागवानी को शिखर तक पहुंचा कर गुणवतायुक्त बना कर महंगे दामों में बेचे जिसका एक मात्र विकल्प है बागवानों को सेब फल तोड़ने के बाद स्टोर में रखे बाजार की मांग पर बेचे जिससे बागवानों की मर्जी के भाव मिलेंगे