डाॅ. राजेश कौशिक ने संभाला कृषि निदेशक के पद का कार्यभार, हिमाचल प्रदेश कृषि सेवाएं संघ ने दी बधाई 

डाॅ. राजेश कौशिक किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए हर समय रहते है तैयार 

डाॅ. राजेश कौशिक किसानों की समस्याओं को सुलझाने के लिए हर समय रहते है तैयार 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। कृषि विभाग में कार्यरत डाॅ. राजेश कौशिक, संयुक्त कृषि निदेशक को हिमाचल सरकार द्वारा कृषि निदेशक के पद का कार्यभार सौंपने पर हिमाचल प्रदेश कृषि सेवाएं संघ (श्रेणी-प्) द्वारा उन्हें बधाई दी तथा माननीय मुख्यमंत्री हि० प्र०, माननीय कृषि मंत्री हि० प्र० व सचिव (कृषि) हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।
डाॅ. राजेश कौशिक ने कृषि विभाग में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी है तथा हर पद पर रहते हुए पूर्ण निष्ठा, लगन व मेहनत से विभाग के कार्यों को करते रहे है तथा किसानों की समस्याओं को सुलझाने हेतु हर समय प्रयासरत रहते हैं।

यह भी पढ़े:- आरकेएमवी शिमला में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना’ के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन 

डाॅ. राजेश कौशिक, ने इस नई जिम्मेदारी के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार का धन्यवाद प्रकट किया है। साथ ही उन्होंने सभी विभागीय गतिविधियों व योजनाओं पर पूर्णतः ध्यान देने पर बल दिया, ताकि किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी कार्यक्रमों का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके।