Ads
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। वाहन पंजीयन व अनुज्ञापन अधिकारी एवं एसडीएम सदर मंडी रितिका जिंदल ने बताया कि वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन (एसडीएम) कार्यालय सदर मंडी के अंतर्गत 2 व 28 मार्च को रिवालसर रोड, गड्डल (रत्ती पुल के नजदीक) में ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे।
यह भी पढ़े:- दवाईयों की दुकानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, धारा 133 के तहत आदेश जारी
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपने फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाइल के साथ लाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने बताया कि 2 मार्च को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए पहली मार्च तथा 28 मार्च को होने वाले टेस्ट के लिय 22 मार्च को प्रातः 10 बजे से परिवहन डाॅट जीओवी डाॅट आईएन के माध्यम से स्लाॅट बुक करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।