चियोग स्कूल में हुआ शिक्षा संवाद का आयोजन, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अभिभावकों को दी गई जानकारी 

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

शिमला । राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला चियोग में  शिक्षा सवाद का आयोजन  किया गया।   इस कार्यक्रम में शिक्षा मे  गुणवत्ता  लाने के उदेश्य से विभिन्न पहलुयों पर शिक्षकों और  अभिभावकों   के  मध्य  विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई  । इस मौके पर  शिक्षकों ने अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति रिपोर्ट बारे भी अवगत करवाया गया और साथ ही   वर्ष  भर  का  आय व्यय  का व्यौरा भी  अभिभावकों के समक्ष  रखा गया ।

 

यह भी पढ़े:- पूर्व भाजपा सरकार ने प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपये के ऋण का डाला बोझ – सुक्खू 

 

कार्यवाहक  प्रधानाचार्य रमेश कामटा ने नई  राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर  अभिभावकों को जानकारी  दी गई तथा  विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनके अधिकारों एवं कर्तब्य  बारे  जागरूक किया गया । इस मौके पर अभिभावकों ने शिक्षक दिवस पर अध्यापकों कोे बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं दी । स्कूली बच्चों ने  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समारोह को आकर्षक बना दिया ।  कार्यक्रम में   एसएमसी  अध्यक्ष योगेश चंदेल  व  अन्य  कार्यकारी सदस्य   सहित शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग   अध्यापक वर्ग मौजूद रहे ।