शिमला: हिमाचल प्रदेश किसान सभा और स्युंकट किसान मंच के बैनर तले आंदोलनकारी किसानों द्वारा दिए गए ‘भारत बंद’ का आह्वान हिमाचल प्रदेश में 44 किसान संघों द्वारा किया गया.
माकपा ने भी शहर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. किसान सभा सचिव के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी दोपहर 1200 बजे विक्ट्री टनल पर जमा हो गए और एक घंटे के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी.
इस बीच माकपा विधायक राकेश सिंघा ने भी विरोध मार्च निकाला जिससे यातायात बाधित हुआ. कोटखाई में एसकेएम के संयोजक हरीश चौहान और शिमला के पूर्व मेयर संजय चौहान ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया.
शहर में यातायात और यात्रियों की आवाजाही को ठप कर देने से पुलिस अनजान बनी. कार्ट रोड पर आईएसबीटी पार्किंग से विक्ट्री टनल और खलानी से ओल्ड आईएसबीटी तक ट्रैफिक बाइपास रोड से डायवर्ट किया गया.
खुले रहे बाजार
राजधानी शिमला समेत तमाम जिलों में बाजार खुले रहे. दुकानदारों ने अपनी दुकानें रोजाना की तरह सुबह खोली. लोग भी खरीददारी करने के लिए पहुंचे. इसके अलावा प्रदेश के भीतर भी बसों का संचालन सही तरीके से चलता रहा. इसके साथ ही प्रदेशभर में सरकारी कार्यालय भी खुले रहे. कर्मचारी सुबह के समय अपने दफ्तरों को गए. बच्चे भी स्कूल अपने तय समय से पहुंचे.