आयशर स्कूल ने रोहतक में फ्लोर बॉल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

आदर्श हिमाचल सोलन

Ads

 

 परवाणू: आयशर स्कूल परवाणू के छात्र ने एक बार फिर हरियाणा में स्कूल व प्रदेश का नाम रोशन किया है। आयशर स्कूल के सातवीं कक्षा के अनुराग शैली ने हरियाणा फ्लोरबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित संस्कार वैली पब्लिक स्कूल पटवापुर (रोहतक ) में आयोजित सातवीं हरियाणा स्टेट जूनियर अंडर -19 फ्लोरबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी सराहनीय उपलब्धि से स्कूल व राज्य को गौरवान्वित किया। स्कूल प्रधानाचार्य दीपक सिंघी ने अनुराग को उनकी लगातार कड़ी मेहनत और कठिन प्रयासों के लिए बधाई दी।