आदर्श हिमाचल सोलन
परवाणू : परवाणू में सूक्ष्म व लघु उद्योगों को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता की जानकारी देने के लिए उद्योग संघ ने सिडबी व स्किल लैब्स की कार्यशाला का आयोजन किया। इस आयोजन में परवाणू के लगभग 50 उद्यमियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. हिमेश शर्मा सीईओ स्किललैब्स ने विकास के प्रति दृष्टिकोण, सिडबी और राज्य व केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न वित्तीय सहायता योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सूक्ष्म व लघु उद्योग इन योजनाओं के माध्यम से अपने उद्योगों का विस्तार कर सकते हैं।
दुआ, प्रबंधक सिडबी ने एआरआईएसई और एसटीएचएपीएन जैसी योजनाओं के बारे में बताया कि सूक्ष्म व लघु उद्योग किस प्रकार इन योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर उद्योग संघ परवाणू के उपाध्यक्ष राकेश भाटिया ने इस कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि उद्योग संघ द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में उद्योगों से जुड़ी नई जानकारियां प्राप्त हुई हैं।
इसमें कई ऐसी बातें भी उद्योगपतियों को सीखने को मिली हैं जो की उद्योग को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने उद्योग संघ द्वारा भविष्य में इस प्रकार की कार्यशाला के आयोजन की आशा प्रकट की। कार्यक्रम के अंत में उद्यमियों को बड़े परवाणू के फेडरल मोगुल उद्योग में ले जाया गया।
जहाँ उन्हें बड़े उद्योगों के कार्य करने के तरीके बताए गए। इस आयोजन में बीबीएन उद्योग, प्रेसिटेच, कमला डायल, कमल इंटरप्राइजेज, प्रॉविडी कॉम्पोनेन्ट मुख्य रूप से शामिल रहे। परवाणू उद्योग संघ की और से महासचिव सार्थक तनेजा, प्रकाश वर्मा, विकास सेठ व अन्य उद्यमी मौजूद रहे।