आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश कांग्रेस के चुनाव वॉर रूम के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से वर्चुल बैठक मेंअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वार रूम के उपाध्यक्ष गोकुल बुटेल प्रदेश कांग्रेस वार रुम के उपाध्यक्ष हरिकृष्ण हिमराल की अध्यक्षता में वर्चुल बेठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मीडिया से सम्बंधित सभी पदाधिकारी रणदीप ठाकुर,नितिन राणा,अद्विका शर्मा,त्रिलोक सूर्यवंशी, एस के सहगल,सत्यजीत नेगी,डॉक्टर दिनेश कुमार,जी एस तोमर,पूरन चंद व वीरेंद्र जसवाल उपस्थित रहे बैठक में पार्टी के प्रचार प्रसार की रणनीति पर विचार विमर्श करते हुए सोशल मीडिया की अहम भूमिका पर जोर देते हुए फेसबुक, ट्यूटर,इंस्टाग्राम पर पार्टी की नीतियों व निर्णयों को अधिक से अधिक प्रचारित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया। बैठक में सभी पदाधिकारियों से आपसी तालमेल व समन्वय से कार्य करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि वार रूम के दैनिक कार्यो की हर रोज समीक्षा की जाएगी।