Home Concepts किन्नौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली संशोधनों सहित प्रकाशित

किन्नौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली संशोधनों सहित प्रकाशित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला ।  (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली किये गए संशोधनों सहित अहर्क तारीख के रूप में प्रकाशित कर दी गई है। निर्वाचक रजिस्टीकरण नियम-1960 के अनुसार तैयार की गई यह नामावली संशोधनों सहित निरीक्षण के लिए जन साधारण के लिए उपलब्ध है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी एवं एसडीएम कल्पा ने बताया कि अहर्क तारीख 5 जनवरी, 2024 के तहत 68-किन्नौर (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली किये गए संशोधनों सहित प्रकाशित कर दी गई है। जन सााधारण के लिए यह निर्वाचक नामावली उनके कार्यालय सहित सभी मतदान केंद्रों में बूथ लेवल अधिकारियों के पास भी आगामी सात दिनों तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

Ads
Verified by MonsterInsights