आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
कुल्लू। सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल भून्तर ने जानकारी देते हुए कहा 11 के.वी.फीड़र हाथीथान 630 के.वी.ए.की मरम्मत और रख-रखाव के कारण ट्रक यूनियन,गुरूद्वारा,गड़सा रोड,पारला भून्तर, मैन बाजार भून्तर और आसपास के जगह दिनांक 5 जनवरी 2023 10 बजे से शाम 5 बजे और 11 के.वी. कलहैली दिनांक 6 जनवरी 2024 मरम्मत और रख-रखाव शाड़ाबाई,रेरी,मशगां,लोअर कलैहली,बजौरा,हाट आसपास के इलाको में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्यूत आपूति बाधित रहेगी। इसलिए विभाग समस्त जनता से सहयोग की अपील करता है।