आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना। आगामी लोक सभा चुनावा- 2024 में मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से आयोजित करवाने हेतू भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार बुधवार को डीआरडीए हॉल में सेक्टर मैजिस्टेªट और पुलिस मैजिस्ट्रेट अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने की। एडीसी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष करवाने में सेक्टर मैजिस्टेªट व पुलिस मैजिस्ट्रेट की अहम भूमिका होती है। सभी अधिकारी अपनी इस डयूटी को पूर्ण गंभीरता से समझें। उन्होंने सभी अधिकारियों को मतदान केंद्रों का फिजिकल सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी समस्त मतदान केंद्रों का दौरा करके उनके संबंध में निर्धारित प्रपत्र पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके प्रस्तुत करें।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का भी निरीक्षण सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित समयावधि में कमियों को पूर्ण किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संवेदनशील मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण कर उनकी जानकारी सांझा करें ताकि उनके लिए भी सभी आवश्यक प्रबंध किए जा सके। इसके अतिरिक्त बूथ लेवल अधिकारियों के साथ भी आवश्यक समन्वय कायम रखने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियों से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को लेकर अधिकारियों का महत्वूपर्ण रोल होता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर बूथ के दो-तीन व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर रखें ताकि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उनसे सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के जिए प्रशिक्षण कार्यशाला काफी महत्वपूर्ण होगी। कार्यशाला में अधिकारियों की चुनाव से संबंधित सभी शंकाओं को दूर किया जाता है।
कार्यशाला में तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर ने अधिकारियों को चुनाव की प्रक्रिया तथा उनकी डयूटी व कर्त्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और चुनाव आयोग द्वारा तैयार की गई विशेष हैंड बुक भी वितरित की।
उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के वार्ड में जेबीटी टेट पास के 12 पद बैच बाइज़ भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि अनारक्षित वर्ग में 4 पद 31.12.2018 बैच, एससी बीपीएल वर्ग में 1 पद, एससी वर्ग में स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी में 1 पद, एससी वर्ग की एक्स सर्विसमेन वार्ड में 3 पद, एसटी बीपीएल श्रेणी में 1 पद व एसटी की वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमेन श्रेणी में 1 पद अब तक के बैच से तथा ओबीसी की वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमेन श्रेणी में 1 पद 31.12.2020 बैच से भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि उपरोक्त बैच से संबंधित पात्र अभ्यर्थी ने यदि अपना नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है वे 6 जनवरी से पहले अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226063 पर सम्पर्क किया जा सकता है।