आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। रोहड़ू में एचपीएसईबी एम्पलाइज यूनियन के प्रदेश उप महामंत्री प्रशान्त शर्मा ने बताया कि नववर्ष 2024 में तनखवाह और पेंशन न मिलने के कारण भोजन अवकाश में बिजली कर्मियों ने बिजली बोर्ड के खिलाफ खूब नारेबाजी की। इस मौके पर प्रदेश उप प्रधान संजीव शर्मा ने बताया की बोर्ड के एम*डी* मीणा बोर्ड की निरंतर बिगड़ती आर्थिक हालत के जिम्मेवार हैं। इस मौके पर जिला संघटन सचिव एन*डी* शर्मा और रोहड़ू यूनिट सचिव खुशी राम ठाकुर ने बताया कि बिजली बोर्ड प्रबन्धन द्वारा ओ*पी*एस* बहाली में किए जा रहे विलंब के कारण बिजली कर्मचारियों में हताशा का माहौल है। आज के प्रदेशव्यापी प्रदर्शन की कड़ी में रोहड़ू के साथ साथ आंध्रा में भी बिजली कर्मियों ने यूनिट प्रधान श्री हरिंदर नेगी, यूनिट सचिव सरदार घमटा, जय लाल चौहान, राजिंदर पूंता के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
रोहड़ू में आज कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रशान्त शर्मा ने बताया कि बोर्ड प्रबंधन हमेशा ही कर्मचारी हित के फैसलों को इंप्लीमेंट करने में देरी करता है, जिस कारण कर्मचारियों में प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा है। भिन्न भिन्न पदों की प्रमोशन की फाइल काफी समय से लटकी पड़ी है। उन्होंने बताया कि एच*पी*एस*ई*बी* एंप्लॉयज यूनियन ने कर्मचारियों के हक की लड़ाई का बिगूल फूंक दिया है और कर्मचारियों को उनका हक दिलाकर रहेगी।
कर्मचारीयों और पेंशनरों को उनके वेतन और पैंशन की अदायगी न होने और बार बार के आश्वासनों के उपरांत भी बोर्ड प्रबन्धन ओ*पी*एस* आदेश जारी नहीं हो पाने के कारण यूनियन को संघर्ष का रास्ता चुनना पड़ा। इस मौके पर इस मौके पर यूनियन की केंद्रीय कार्यकार्यकारणी के रविंद्र जस्ता, सीताराम रेटका, राजकुमार चौहान, नरेश मुखिया, मोहन सिंह चौहान, राजकुमार और दीप कुमार के साथ रोहड़ू यूनिट के वरिष्ठ उपप्रधान भीष्म सिंह ठाकुर, प्रकाश कल्याण, अश्वनी चौहान, सुरमिला सारटा, शशि चौहान और रोहड़ू में कार्यरत बिजली कर्मी रामलाल, महेंद्र सिंह, रोशन लाल, राम लाल और अन्य बिजली कर्मा मौजूद रहे।