आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला:उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के 100 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से उपायुक्त कार्यालय शिमला में एक दिवसीय विशेष वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उपायुक्त कार्यालय परिसर में कर्मचारियों ने अपनी वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने बताया कि जिला के नागरिक वैक्सीनेशन की प्रथम डोज के 84 दिन उपरांत अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवाएं ताकि हम खुद को तथा अपने समाज को कोरोना महामारी से बचा सके।