राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली में ” प्लास्टिक प्रदूषणकेलिए समाधान” के अंतर्गत पर्यावरण दिवस मनाया

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 शिमला।  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली में ” प्लास्टिक प्रदूषणकेलिए समाधान” के अंतर्गत पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स व अन्य विद्यार्थियों ने ढली बाजार में रैली निकाली। विद्यालय में अन्तर सदन भाषण,नारा लेखन,चित्रकला एवं समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया । भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में मोनिका ने प्रथम, यशवी ने द्वितीय तथा तरुण ने तृतीय स्थान एवं कनिष्ठ वर्ग में गुंजन ने प्रथम, वान्या ने द्वितीय तथा विनय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

 

चित्रकला में वरिष्ठ वर्ग में रवि ने प्रथम, झलक ने द्वितीय , प्रिंस व आदित्य ने तृतीय स्थान तथा कनिष्ठ वर्ग में प्रवीण ने प्रथम , सीमा ने द्वितीय तथा समीर और अनिता ने तृतीय स्थान । समूहगान में कल्पना चावला सदन ने प्रथम, स्वामी विवेकानंद सदन ने द्वितीय तथा आर्यभट्ट सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

प्रधानाचार्य रनजीत सिंह रोलक , उप प्रधानाचार्य परम देव शर्मा, चंद्र प्रभा वृंदा सोनी, इंदु शर्मा, चंद्र कांता, रेखा रानी, पूनम ठाकुर 3rd ऑफिसर ,रीता नेगी, सारिका दुलटा , निशा डोगरा, सपना, पुष्पा, प्रेम लता, वंदना,सुनील कुमार, संदीप ठाकुर, पंकज सिथटा,हितेंद्र शर्मा,उपासना,एवं बीएड प्रशिक्षु उपस्थित थे।