दवाई भी कडाई भी, एनएसएस यूनिट मंढोल ने मनाया टीका उत्सव

कोरोना टीका उत्सव के दौरान कोरोना का टीका लगवाते स्थानीय लोग
कोरोना टीका उत्सव के दौरान कोरोना का टीका लगवाते स्थानीय लोग

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

जुब्बल।  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडोल के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी व स्टाफ सहित करोना का टीका लगाकर लोगों को टीका उत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया उल्लेखनीय है कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। मास्क नहीं तो ठोकेंगे, करोना को रोकेंगे, टीका उत्सव में एनएसएस यूनिट मढोल के स्वयंसेवकों ने जहां अपने परिजनों व रिश्तेदारों वह आम लोगों से जो 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना के टीका लगाने के लिए प्रेरित किया, वहीं कार्यक्रम अधिकारी कुलदीप जस्ता व स्टाफ सहित टीका लगाकर पहल की ।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/uttarakhand-covid-update-37-deaths-in-the-state-1179-infected-in-doon/

साथ ही लोगों को भी सरकार द्वारा इस चलाएंगे कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले जस्ता ने बताया कि करोना मुक्त करवाने के लिए सरकार के कार्यक्रम में सभी नागरिक अपना सहयोग दें स्वयंसेवी ओं के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में निरंतर टीकाकरण अभियान में सहयोग प्रदान किया जा रहा है विशेष रूप से बुजुर्गों को और अनपढ़ लोगो को स्वास्थ्य केंद्र तक लाने तथा केंद्र में टीकाकरण के पश्चात विशेष सावधानियां रखने हेतु जानकारी प्रदान की जा रही है श्रद्धा को जगाना है सावधानी अपनाना है टीका भी लगवाना है