उत्तराखंड कोविड अपडेट: राज्य में 37 मौतें,  दून में 1179 संक्रमित

खबर के साथ सांकेतिक फोटो
खबर के साथ सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना आज नई ऊंचाई छू गया। आज प्रदेश में कुल 2757 नए मामले सामने आए। इससे भी बड़ी बात यह कि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बड़ा विस्फोट हुआ है। आज कुल 37 लोगों की जान गई।

ये भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/shimla-development-plan-to-be-ready-in-three-months-suresh-bhardwaj/

अज देहरादून में 1179, हरिद्वार में 617,उधम सिंह नगर में 265, नैनीताल में 248,पौड़ी में 155, रूद्रप्रयाग में 79, अल्मोड़ा में 51, टिहरी में 50,चंपावत में 44, चमोली में 28,उत्तरकाशी में 14, बागेश्वर में 15 और पिथौरागढ़ में 12 नए लोगों में कोरोना का संक्रमण मिला है।