आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। सोमवार को वन रैंक-वन पेंशन के मुद्दे को लेकर आनी में पूर्व सैनिकों ने आवाज बुलंद की है। पूर्व सैनिक संघ आनी के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस दौरान पूर्व सैनिक संघ आनी के अध्यक्ष ख्याली राम शर्मा ने कहा कि ओ.आर.ओ.पी.-टू में कई तरह की विसंगतियां हैं।
उन विसंगतियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए। इसके अतिरिक्त पूर्व सैनिकों की एम.एस.पी. बराबर होनी चाहिए। इसमें तीन फेस बनाए गए हैं। अधिकारियों के लिए एम.एस.पी. को 15,500 रुपए किया गया है तथा एम.एन.एस. को 10 हजार 500 रुपए किया गया है। सिपाही से लेकर सूबेदार मेजर तक सभी को 5200 रुपए एम.एस.पी. की गई है। वहीं, जो अलाउंस दिया गया है वे सभी के लिए बराबर होना चाहिए, चाहे वह किसी भी रैंक का हो।उन्होंने कहा कि अपंगता पेंशन में भी बहुत सारी विसंगतियां हैं। सभी को अलग-अलग प्रतिशतता के आधार पर अपंगता पेंशन मिल रही है। यह पेंशन भी सभी को एक समान होननी चाहिए। प्री मैच्योर रिटायरमेंट को लेकर उन्होंने कहा कि सैनिक का कार्यकाल 17 वर्ष को होता है।
इसमें 15 वर्ष कलर सर्विस और दो वर्ष रिजर्व लाइबिलिटी होती है। सैनिक को 15 वर्ष तक नौकरी करनी पड़ती है तथा उसके बाद वह डिस्चार्ज ले सकता है। परंतु जो पूर्व सैनिक प्री मैच्योर रिटायरमेंट लेकर आए हैं उन्हें ओ.आर.ओ.पी. में शामिल नहीं किया गया है। इस दौरान रिजर्विस्ट की पेंशन को भी रिवाइज करने की मांग की गई। रिजर्विस्ट की पेंशन को सिपाही रैंक तक किए जाने की मांग भी उठाई गई। इस अवसर पर शिव दयाल सिंह, भी मा नंद शर्मा, रामसरन, भूपसिंह, पदम् सिंह, धर्म पाल, बुधराम, पूर्ण लाल, कर्म चंद शर्मा, डोला सिंह, सोहन लाल, तुले राम, सेस राम, सुनील कुमार, परस राम, आदरु राम, अमर सिंह, आदि मौजूद रहे।