आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला| बुशैहर कल्याण सभा, शिमला कार्यकारिणी की बैठक 17 दिसम्बर को प्रात: 11.00 बजे आशियाना रेस्टोरेंट दि रिज, शिमला में बुलाई गई है| बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है, बुशैहर कल्याण सभा के महासचिव सैन राम नेगी ने बताया है कि बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष बलदेव सिंह ठाकुर करेंगे|
यह भी पढ़े:-पंडोगा और त्युरी के बीच स्वां नदी पर 560 मीटर लम्बे पुल के निर्माण को मिली स्वीकृति
बैठक में सभा के वार्षिक सम्मेलन, बुशैहर सदन, वर्ष-2023 के विधानसभा चुनाव, नई कार्यकारणी गठित करने, सदस्यता अभियान के अतिरिक्त सभी खर्चों का लेखा-जोखा एवं अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा| बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का इस बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है ताकि सर्व सहमति से निर्णय लिया जा सके|