अनुकरणीय पहल: शहीदों के और गरीब परिवार के बच्चों को स्कॉलरशिप देगी एनएसयूआई

पहला छात्र संगठन जो शहीद और गरीब परिवार के बच्चों की मदद के लिए आया आगे

0
210

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई इकाई ने आज प्रदेश कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से राजीव गांधी शिक्षा स्कॉलरशिप की शुरुआत की। स्कॉलरशिप के तहत प्रदेश में शहीदों और गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस योजना की जानकारी देते हुए एनएसयूआई के राज्य अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने बताया कि वह आज से इस योजना की शुरुआत करने जा रहे हैं
पूरे देश में एनएसयूआई पहला ऐसा छात्र संगठन है जो विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार की स्कॉलरशिप दे रहा है। उन्होंने कहा कि स्कॉलरशिप स्नातक के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को दी जाएगी। एनएसयूआई अध्यक्ष ने बताया कि स्कॉलरशिप में शहीदों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी और इसके बाद गरीब परिवार से संबंध रखने वाले विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लगाया हिमाचल के नाहन और बीबीएन में लॉकडाउन, मंडी की लम्बाथाच पंचायत सील, चलाया जा रहा एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान
इसके अतिरिक्त एनएसयूआई अध्यक्ष ने बताया कि वह विद्यार्थियों को प्रमोट करने के मुद्दे को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के समक्ष भी रखा है। वह 8 जुलाई को इस मुद्दे को कोर्ट में लेकर गए थे। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कोरोना संकट काल के बीच परीक्षाएं लेकर छात्रों के जीवन को संकट में ना डाला जाए।
उन्होंने कहा कि यदि परीक्षाओं के दौरान कोई छात्र संक्रमित हो गया तो न केवल छात्र बल्कि पूरे परिवार में संक्रमण फैल जाएगा। ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि वह विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के प्रमोट करें। फिलहाल यह मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here