आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। राजधानी शिमला के ओल्ड बस स्टैंड के पास शुक्रवार सुबह आगजनी की घटना सामने आई है। जिसमे बस स्टैंड के समीप पंचायत भवन में बनी डायरी की दुकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि साथ लगती दुकानों तक आग नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा भी पेश आ सकता था।
यह भी पढ़े:- रोनहाट कार हादसा: सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर सीएम ने जताया दुःख
जानकारी के मुताबिक, डायरी शॉप मालिक ने दुकान खोली तो उसके आधे घंटे बाद आगज की घटना सामने आई। आग लगने के बाद बस स्टैंड में अफरा तफरी मच गई। राम बाजार के सभी लोग पंचायत भवन के पास आ गए और पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाया। दुकान का सारा सामान नष्ट हो गया है।