फोक मीडिया के माध्यम से जल शक्ति विभाग की योजनाओं बारे किया जागरूक

ऊना: जल शक्ति विभाग के सौजन्य से पूर्वी कलामंच जलग्रां के कलाकारों ने आज हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत बढे़ड़ा व सलोह में लोगों को गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाओं बारे जागरूक किया गया। यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग ऊना विनोद धीमान ने बताया कि फोक मीडिया दलों द्वारा जल जीवन मिशन तथा जलगुणवत्ता एवं निगरानी कार्यक्रम के तहत लोगों को दूषित जल से होने वाले नुक्सान, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने, पेयजल की गुणवत्ता की जांच व शुद्ध पेयजल की सुनिश्चितता बनाए रखने बारे जागरूक किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बढे़ड़ा की प्रधान नीलम कुमारी, सलोह की प्रधान अनीता व ब्लाॅक काॅर्डिनेटर पूनम सैणी सहित स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Ads