पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मंगलवार को किया जाएगा अंतिम संस्कार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के अनुसारए आज दोपहर करीब ढाई बजे दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट में पूर्व राष्ट्रपति को अंतिम विदाई दी जाएगी। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान 10, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली,पर सुबह 9:15 बजे से 12 बजे तक के लिए रखा जाएगा।

Ads

बता दें कि 21 दिन तक सैन्य अस्पताल में भर्ती रहने के बाद सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी का निधन हो गया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा…. श्प्रणब मुखर्जी ने एक शून्य छोड़कर चले गए हैं। वे उदार और दयालु थेए जो मुझे यह भुला देते थे कि मैं भारत के राष्ट्रपति से बात कर रहा हूं। राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, सभी को अपना बनाना उनकी प्रकृति में था। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास 10, राजाजी मार्ग ने उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस  जनरल बिपिन रावत,, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके निवास पर श्रद्धांजलि दी। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को उनके निवास पर ले जाया जा रहा है। प्रणब मुखर्जी का कल आर्मी अस्पताल में निधन हो गया था।