चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल ने कबड्डी का स्वर्ण पदक, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

पंचकूला: हरियाणा सरकार और खेल व युवा मामले मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से हरियाणा के पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल प्रदेश ने स्वर्ण पदक के साथ अपनी पदक तालिका की शुरुआत की है। हिमाचल ने मेजबान हरियाणा को 5-6 से हराकर फाइनल में कबड्डी के फाइनल में टाई-ब्रेकर से जीत हासिल की।

Ads

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हरियाणा के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल की पुरुष कबड्डी टीम को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कबड्डी टीम को बधाई देते हुए कहा कि “हर्ष का विषय है खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल प्रदेश की पुरूष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। यह उपलब्धि समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित करने वाली है। कबड्डी टीम के सभी खिलाड़ियों टीम कोच व मैनेजर सहित समस्त स्टाफ को हार्दिक बधाई।”