आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले दी प्रतिदिन सामने आ रहे है । ये लोग भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी हड़प का रहे है। हमीरपुर के आरोपी प्रवीण ने तो अपने घर पर पैसे गिनने के लिए करेंसी काउंटिंग मशीन तक लगा दी थी। बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने लाखों रुपए की लग्जरी गाड़ियां, पेट्रोल पंप, ईंट के भट्ठे, होटल, कई शहरों में मकान व महंगे प्लाट खरीदे और लोगों के पैसे पर जमकर ऐश की।
DGP संजय कुंडू ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी के सरगनाओं की संपत्ति असेस कर ली है। इन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है। पुलिस क्रिप्टो करेंसी किंगपिन तक पहुंच गई है। 2 आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़े:- खड्ड कॉलेज में आधुनिक सुविधाओं से लैस बनेगा इंडोर स्टेडियम, अस्पताल में बिस्तरों की संख्या में भी होगी बढ़ौत्तरी
SIT द्वारा दो मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद मंडी में लोकेंद्र और इसके ग्रुप के ही दो करोड़ से अधिक पैसे डूबने की शिकायत साइबर पुलिस को मिली है। कुल्लू में भी एक महिला से 75 लाख से अधिक की धोखाधड़ी हुई है।