आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। सहायक निदेशक बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र बिजोरा डॉ देवीना वैद्य ने कहा कि बागवानी अनुसंधान व प्रशिक्षण केन्द्र बजौरा,जिला कुल्लू में फलदार पौधों के नर्सरी पौधे 11 दिसम्बर से बागवानों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे । इस वर्ष केंद्र पर सेब, प्लम, नाशपाती, आडू अनार, कीवी फल, जापानी, अखरोट इत्यादि की विभिन्न किस्मों के उच्च गुणवत्ता वाले पौधे सरकारी निर्धारित मूल्य पर वितरण के लिए उपलब्ध है। इच्छुक बागवान 11 दिसम्बर से केन्द्र पर आ कर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पौधे प्राप्त कर सकते है ।