केंद्र शास्त्री नगर में होगा बुनाई एवं  डिज़ाइननिंग प्रशिक्षण, करे आवेदन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

कुल्लू। बुनाई एवं  डिज़ाइननिंग प्रशिक्षण  केंद्र शास्त्री नगर में 1 जनवरी 2024 से बुनाई व डिजाइनिंग  में प्रशिक्षण होगा आरम्भ
बुनाई व डिजाइनिंग प्रशिक्षण केंद्र  शास्त्रीनगर कुल्लू के प्रभारी  रमेश कुमार बुंदेला ने कहा कि वस्त्र मंत्रालय के केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड  द्वारा बुनाई व डिजायनिंग में निशुल्क प्रशिक्षण 1 जनवरी  2024 से बुनाई एवं डिजाइनिंग केंद्र शास्त्रीनगर कुल्लू  संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 20 प्रशिक्षणार्थियों को बुनाई व डिजायनिग में  4 माह  का पूर्णकालिक निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा  परीक्षण अवधि के कार्य दिवसों में  उपस्थिति के पर  प्रति दिवस 125 का वजीफा पदान किया जायेगा।

यह भी पढ़े:-आईटीआई लंबलू में रोजगार एवं प्रशिक्षण मेला 11 को, 10वीं, 12वीं, स्नातक और आईटीआई पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कोई भी महिला, पुरुष व ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को बुनाई व डिजायनिंग के कार्य का ज्ञान  होना वांछनीय है। प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी आयु पहचान, नाम, पता, योग्यता, बुनाई व डिजायनिंग के अनुभव सहित   28 दिसम्बर 2023  सांय 5.00 बजे तक कुल्लू स्थित प्रभारी बुनाई एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण केंद्र शास्त्री नगर ,  प्रबन्ध निर्देशक हिम बुनकर भुन्तर , महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र कुल्लू व अध्यक्ष भुट्टी कॉपरेटिव सोसायटी भुट्टी कॉलोनी, कुल्लू में आवेदन कर सकते है।

प्रशिक्षण के चयन के लिए 29 दिसम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे  प्रभारी, बुनाई व डिजायनिंग प्रशिक्षण केन्द्र शास्त्री नगर साक्षात्कार होगा तथा इसके लिए कोई पृथक से पत्र व्यवहार नहीं किया जाऐंगा। प्रशिक्षण 01 जनवरी, 2024 से प्रारम्भ कर दिया जाऐगा। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 8219827044 पर सम्पर्क कर सकते हैं।