गणेश दत्त ने किया सेब एकत्रीकरण केंद्रों का निरिक्षण, नियमित तौर पर बोरियां उठाने के दिए निर्देश

सेब एकत्रीकरण केंद्रों का निरिक्षण करते हुए हिमफैड के अध्यक्ष गणेश दत्त
सेब एकत्रीकरण केंद्रों का निरिक्षण करते हुए हिमफैड के अध्यक्ष गणेश दत्त

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। हिमफैड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने वीरवार को सेब एकत्रीकरण के केन्द्रों का निरिक्कीषण किया। गणेश दत्त ने आज अप्पर शिमला के संधू, मत्याना, शिलारू, पानवी केन्द्रों का निरीक्षण किया और मंडी मध्यस्थता योजना के अंतगर्त आ रहे सेब के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

अध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा कि इस वर्ष गत वर्ष की अपेक्षा से छह गुना अधिक एमआईएस एकत्रीकरण अभी तक हो चुका है। उन्होंने आज के एकत्रीकरण के निरिक्षण पर संतोष जाहिर किया और विभिन्न केन्द्रों में सेब की बोरियों में पूरी मात्रा और अच्छे किस्म का सेब देखा गया उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों में सभी कार्यकर्ता पूरी लगन से काम कर रहे हैं।

कुछ स्थानों में अत्यधिक मात्रा में सेब की बोरियां आने के कारण बोरियां उठाने में दो से चार दिन का समय लग रहा था लेकिन ट्रांस्पोर्टर को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं कि वह नियमित तौर पर सेब की बोरियों का उठान करे ताकि सेब को सड़ने से बचाया जा सके। निरिक्षण में उनके साथ अजय ठाकुर, बालक राम वर्मा केन्द्रों के प्रभारी साथ रहे।

इसे पहले गणेश दत्त ने एमआईएस नीलामी मंडी परमाणू का भी निरिक्षण किया और सभी सेब के ठेकेदारों से आग्रह किया कि वह एमआईएस के सेब के दाम निरंतर बढ़ाएं और कम न होने दे।