गारली से हरसौर सडक़ को बनाया कंटेनमेंट जोन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। कोरोना संक्रमित मामला सामने आने के बाद बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत झंझियाणि में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उपमंंडलाधिकारी बड़सर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हंै।
आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत झंझियाणि  के गारली के हरसौर रोड ( राकेश कुमार के घर से लेकर राजेश कुमार के घर तक) को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 

Ads