सचिवालय में आयोजित किया गया सचिवालय कर्मचारी संगठन का जनरल हाउस, चुनाव शेड्यूल पर हुई चर्चा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

शिमला । हिमाचल प्रदेश सचिवालय में बुधवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश सचिवालय कर्मचारी सेवाएं संगठन की आम बैठक आयोजित हुई. इसमें साल भर के संगठन के कार्यक्रमों को लेकर रिपोर्ट पेश की गई तो वहीं प्रत्येक 2 साल में होने वाले संगठन के चुनाव को लेकर शेड्यूल तय करने पर भी विचार विमर्श किया गया.

 

यह भी पढ़े:-एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से 1 अक्टूबर को रिज मैदान में करवाई जाएगी रेड मैराथन 

 

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन के प्रधान भूपेंद्र सिंह बॉबी ने बताया कि यह आम जर्नल हाउस बड़े शांति के साथ सचिवालय में आयोजित किया गया. बैठक में साल भर के कामों का जायज़ा लिया जाता है तो आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा की जाती है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में हमने संगठन के बजट सैंक्शन से लेकर संगठन के अंदर होने वाले आम चुनाव को लेकर शेड्यूल तय करने पर भी चर्चा की. भूपेंद्र ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं कर्मचारी संगठन हमेशा से प्रदेश के अन्य कर्मचारियों के साथ रहा है और विभिन्न मुद्दों पर हमेशा से कर्मचारियों का समर्थन करता रहा है.