सेब उत्पादकों के मामले सुलझाने में सरकार विफल : भाजपा

Government failed to solve the issues of apple growers: BJP

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं शिमला ग्रामीण के प्रत्याशी रवि मेहता, ठियोग से पूर्व जिला अध्यक्ष अजय श्याम और प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा सेब अब पूरे हिमाचल प्रदेश में मंडियों की ओर निकलना शुरू हो गया है।

 

पर सरकार से ना तो कार्टन का प्रबंध अभी तक हो पाया है , ना सेब के वजन को लेकर कोई ठोस फैसला हो पाया है।उन्होंने कहा जो सड़कें बंद थी वह सड़के अभी तक नहीं खुली और जो रही सही सड़के हैं अब वह भी बंद हो रही है।

 

अगर इस सरकार ने समय रहते सड़कों को चालू नहीं किया तो जनता को सड़कों पर आना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि इस बार सेब उत्पादकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, एक तरफ 24 किलो की पेटी के दाम 22 किलो के हिसाब से मिल रहे हैं और अभी तक सरकार द्वारा कोई भी ठोस फैसला इस मामले में नहीं लिया गया है।

 

लगातार प्रदेश में सेब उत्पादक अपनी मांगों के लिए सड़कों पर उतरते दिखाई दे रहे हैं, पर सरकार अभी तक कुछ नहीं कर रही है। हम सरकार से निवेदन करते हैं कि सेब उत्पादकों के हक में जल्द से जल्द फैसला लें नहीं तो हमारे पास केवल आंदोलन ही एकमात्र विकल्प रह जाएगा।