कांग्रेस सरकार आने पर दोनों बेटियों को दी जाएगी सरकारी नौकरी : चौ. राम कुमार

आदर्श हिमाचल सोलन

Ads

 

 बद्दी: राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में पदक हासिल कर हिमाचल का नाम चमकाने वाली बद्दी की छात्राएं खुशी ठाकुर व प्रेरणा मेहता के घर पहुंचकर पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार ने दोनों को आशीर्वाद दिया। चौधरी राम कुमार ने बताया कि इन दोनों बेटियों ने बद्दी का नाम भारत वर्ष में बुलंद किया है। कांग्रेस की सरकार आने पर इन दोनों बेटियों को सरकारी नौकरी दिलाई जाएगी।

 

यह दोनों बेटियां अजय ठाकुर की तरह नौकरी पाने की हकदार है। वह चाहते थे कि यहां पर इन बेटियों के स्वागत के लिए बड़ा समारोह हो लेकिन मोहल्ले में युवक के आक्समिक निधन होने पर सादा समारोह आयोजित किया गया। राम कुमार चौधरी ने प्रदेश भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार खेल सुविधाओं और युवा प्रतिभाओं को मंच देने में नाकाम साबित हुई है।

 

खुशी ठाकुर के पिता बेअंत ठाकुर ने बताया कि उनकी बेटी फाइनल में हरियाणा से चूक गई अन्यथा गोल्ड लेकर आने वाली थी। वहीं प्रेरणा मेहता के पिता व कोच महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रेरणा में अपने वर्ग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। तेलेंगना, गुजरात व महाराष्ट्र के खिलाडिय़ों को हराने के बाद कांस्य पदक जीत कर लाई।

 

इस मौके पर पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी के साथ वार्ड-9 के पार्षद सुरजीत चौधरी, अधिवक्ता विशेषर शर्मा, अशोक शर्मा, हमीद अहमद, जीवन सिंह, नरेंद्र नौनी, पंकज कौशल, तरूण कौशल, परमजीत, सुरेंंद्र पाल  समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।