सरकार का नया कृषि कानून पूर्ण रूप से किसान और बागवान विरोधी – चमन भारती

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। आनी ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के सचिव चमन भारती सिंह ने कहा कि सरकार का नया कृषि कानून पूर्णतया किसान व बागबान बिरोधी है,जिसे सहन नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि किसान बिल के पास होने से किसान उद्योगपतियों के अधीन हो जाएंगे, जिसका सीधा लाभ किसानों के बजाय, बड़े उद्यमियों को होगा।चमन भारती सिंह ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है। केंद्र सरकार  इस काले कानून को वापिस ले।

Ads

यदि इस काले कानून को जल्द वापिस न लिया गया तो इसके विरोध में पार्टी आने बाले दिनों में उग्र धरना प्रदर्शन करेगी, जिसका खामियाजा भाजपा सरकार को आने वाले पंचायतीराज चुनाबों और 2022 में होने वाले आम चुनाबों में भुगतना पड़ेगा।चमन भारती सिंह का कहना है कि कॉंग्रेस पार्टी आनी ने किसान विधेयक के विरोध में पूर्व में, एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के पूर्व अध्यक्ष युपेंद्र कांत मिश्रा के मार्दर्शन में बीसीसी अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा की अध्यक्षता में आनी बाजार में उग्र धरना प्रदर्शन किया था, जो आने वाले दिनों में और उग्र रूप धारण करेगा।कॉंग्रेस कमेटी आनी के सचिव चमन भारती सिंह ने कहा कि देश में विकराल रूप धारण कर चुकी कोरोना महामारी ने जहां आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है, वहीं किसानों व बागबानों पर भी कोरोना के साथ साथ मौसम की बेरुखी ने खासा असर डाला है, जिससे उनकी कमर टूट गई है, ऐसे में इस विकट परिस्थिति से उभरने के लिए ,सरकार ऋण के बोझ तले दबे किसानों के कृषि सबंधी ऋण को मुआफ़ करे, ताकि किसान ब बागबान राहत की सांस ले सकें।चमन भारती सिंह ने आनी क्षेत्र में सड़कों की खस्ताहालर व रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर भी सरकार व स्थानीय बिधायक को आड़े हाथों लिया है।