आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां बालिका आश्रम टूटीकंडी तथा सर्वोदय बाल आश्रम में दीवाली के उपलक्ष्य में यहां रहने वाले बच्चों को बधाई दी तथा मिठाई का वितरण किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उनके साथ उपस्थित थीं।
यह भी पढ़े:-मोदी ने दिया मुफ्त राशन, सस्ता प्याज और आटा,कांग्रेस ने केवल किया भ्रष्टाचार – बिंदल
अपने संबोधन में राज्यपाल ने छात्राओं से आत्मबल बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि आपस में मिलजुल कर रहें तथा अपने जीवन को आदर्श बनाएं। उन्होंने कहा कि वे व्यक्तित्व विकास के साथ ही समाज व राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए आगे बढ़ें। उन्होंने इन दोनों आवासीय संस्थाओं में प्रदत्त की जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।