कोरोना काल में बढ़ा आत्महत्या का ग्राफ, सबसे ज्यादा मामले इन जिलों में

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश में जहां कोरोना महामारी से लोगों की मृत्यु हो रही हैं तो वहीं इस काल में आत्महत्या के मामले पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा पाए गए है। हिमाचल में इस दौरान 466 लोगों ने आत्महत्या की है। हैरानी इस बात की हैं कि शुरूआती तीन महीनों में केवल 117 लोगांे ने आत्महत्या की है। वहीं, कोरोना काल में इस ग्राफ में ज्यादा बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है। अप्रैल और मई महीने में 302 लोगों ने सुसाइड किया है। जिनमें जुलाई माह के दौरान 101 लोगों ने मौत को गले लगाया है। जबकि मई माह के दौरान 89 लोगों ने आत्महत्या की है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- आम आदमी पार्टी रोहड़ू ने किया बडियारा में वृक्षारोपण

पुलिस के मुताबिक सबसे ज्यादा आत्महत्या के मामले हमीरपुर, शिमला और कांगड़ा में पेश आए हैं। इसमें विवाहिताओं और लेबर वर्ग की अधिकता ज्यादा बताई जा रही है। इसमें 13 से 58 साल के लोग शामिल हैं। वहीं इस बारे में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का कहना हैं कि प्रदेश में आत्महत्या के मामलों में विवाहिता सहित निम्न वर्ग के लोग ज्यादा हैं।