प्रदेश में 11 अगस्त तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कमजोर पड़ा मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। बुधवार को राज्य में अधिकतर क्षेत्रों में बारिश रिकॉर्ड की गई। मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दिन भर रुक.रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 11 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा।

Ads

यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में बढ़ा आत्महत्या का ग्राफ, सबसे ज्यादा मामले इन जिलों में

स दौरान मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन,ए चंबा, डलहौजी और सिरमौर में अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी, जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं। मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नौ अगस्त को भारी बारिश होगीए इसके लिए विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार को मौसम खराब बना रहा।

इस दौरान शिमला, सिरमौर, सोलन, कुल्लू, मडी और मैदानी इलाकों में दिन के समय रूक रूक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में 11 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। नौ अगस्त को मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश होगी।